प्रकाशन एवं साहित्य

मानव सेवा दल समाचार मासिक पत्रिका

मानव सेवा दल समाचार मासिक पत्रिका के माध्यम से संस्था के गतिविधियों, सामाजिक सेवा कार्यों तथा रोचक लेखों को प्रति माह प्रकाशित किया जाता है।


मानव सेवा दल नियमावली

मानव सेवा दल नियमावली पुस्तिका में स्वयंसेवकों के मार्गदर्शन हेतु संगठन संबंधी नियम एवं कर्तव्यों को प्रस्तुत किया गया है। नियमावली का प्रथम संस्करण 08.11.2000 को प्रकाशिक किया गया। तत्पश्चात समयानुसार संशोधन कर दूसरा और तीसरा संस्करण क्रमशः नवम्बर 2008 तथा नवम्बर 2018 को प्रकाशित किया गया।